बिहार नशे में धुत्त हो रहा है

पटना। एक तरफ बिहार में शराबबंदी है और दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग नशीले पदार्थों के सेवन कर रहे हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि बिहार नशे में धुत्त हो रहा है।

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश की शराबबंदी की पोल खोलते हुए कहा कि नशीले पदार्थों के कारोबार से बिहार ‘उड़ता बिहार’ बनता जा रहा है। बिहार में नशा का काला धंधा खूब फलफूल रहा है। शराबबंदी का ढोल पीटने वाली बिहार सरकार का सिस्टम संगठित अबैध शराब, गांजा कारोबारियों को कारोबार करने का छूट दे रखा है। जिसका नतीजा यह है कि शहर के मोहल्लों से लेकर गांव के गलियों तक धड़ल्ले से शराब, गांजा, चरस बिक रहा है। गोपालगंज, मुजफ्फरपुर में पिछले पांच दिनों में जहरीली शराब पीकर 10 लोगों की जान चली गई।

बबलू ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स की ओर युवाओं का रुझान बढ़ गया है, आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। पटना के गली मोहल्लों में गांजा, चरस और बीएस नामक पाउडर धड़ल्ले से बिक रहा है जिसका कम उम्र के बच्चे सेवन कर बर्बाद हो रहे हैं।

नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि 2018 में, गांजा- 7263.5 किलोग्राम, हेरोइन- 3.36 किलोग्राम, चरस- 212.83 किलोग्राम, 2019 में, गांजा- 8268.55 किलोग्राम, हेरोइन- 800ग्राम, चरस- 33.3 किलोग्राम और 2020 में, गांजा- 6425.25 किलोग्राम, चरस- 103.9 किलोग्राम, ओपियम-51.40 किलोग्राम पुलिस ने जब्त किया।

बबलू ने कहा कि शराबबंदी की वजह से बिहार में ड्रग्स का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। पटना समेत अन्य जिलों में युवा ड्रग्स की ओर रुख कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी, नशा कारोबारियों पर नकेल कसिए, कहीं बिहार ‘उड़ता बिहार’ न बन जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *