बिहार में नीतीश सरकार का स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला
कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद बिहार में नीतीश सरकार ने अनलॉक-5 की घोषणा करते हुए स्कूल खोलने के बारे में बड़ा फैसला लिया है।
पटना: बिहार में कक्षा 9 और 10 को 7 अगस्त से खोलने की अनुमति दी गई है जबकि पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद की है। उन्होंने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट कर कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए 7 से 25 अगस्त तक साप्ताहिक बंदी के साथ सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 9वीं और 10वीं कक्षा 7 अगस्त से तथा पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य कर सकेंगे। कोचिंग संस्थानों में क्षमता से आधे छात्र एक दिन और आधे दूसरे दिन आ सकेंगे। इसी तरह सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल को कोविड के नियमों और जरूरी प्रतिबंधों का पालन करते हुए खोलने की इजाजत दी गई है।